Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—कुलपति के साथ वरिष्ठ प्रोफेसरों व आचार्यो ने भी की भागीदारी
वाराणसी,13 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में हर घर तिरंगा अभियान में लोग स्वत: स्फूर्त भाव से जुड़ रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के पहले ही लोग राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान दिखाने लगे है। बुधवार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक मुख्य भवन से विद्यार्थियों,बटुकों,वरिष्ठ प्रोफेसरों व गुरूजनों ने कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के अगुवाई में तिरंगा झंडा लेकर हर घर तिरंगा यात्रा अभियान में भागीदारी की।
यात्रा जगतगंज होते हुए लहुराबीर चौराहे पर स्थित आजाद पार्क में पहुंची। यहां पार्क में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय उद्घोष के साथ , वन्दे मातरम का नारा लगाया गया। इसके बाद यात्रा विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य भवन के समक्ष सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा एकता,स्वतंत्रता और समर्पण का प्रतीक है। यह हमारे राष्ट्रीय गौरव और समृद्धि एवं सम्पूर्ण प्रभुसत्ता सम्पन्न राष्ट्र होने का सन्देश देता है । हम विश्वविद्यालय परिवार, संस्कृत समाज एवं देश के सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील करते हैं कि आज से हम हर घर तिरंगा अभियान चलाकर आत्मिक भाव से अपने- अपने घरों में तिरंगा फहराकर, अपने देश के प्रति प्रेम, सम्मान और समर्पण व राष्ट्रवाद का भाव जागृत करें। इससे बच्चों में देशभक्ति की बुनियाद मजबूत होगी, यह भाव लेकर सभी लोग एक साथ जागरूकता के साथ पहल करें।
कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता का 78 वां वर्ष पूर्ण होने तथा 79 वां वर्ष प्रारम्भ होने पर (स्वतंत्रता दिवस) राष्ट्रीय पर्व अत्यन्त गौरव के साथ मनाये जाने का अवसर है । राष्ट्र गौरव के प्रतीक तिरंगा को लगाकर बहुत धूमधाम से इस महापर्व का अभिनंदन करें। कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की अपील आज से प्रारम्भ है, सभी आवासों, इमारतों एवं देवालयों पर भी राष्ट्र के गौरव के प्रतीक तिरंगा को लगाकर बहुत धूमधाम से इस महापर्व का स्वागत करें। आने वाली पीढ़ियों को तिरंगे के महत्व और प्रभाव के बारे में विस्तार से बताएं, इससे उनमें आत्मविश्वास, त्याग, समर्पण और श्रद्धा की भावना जागृत होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी