Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--सनातन की मजबूती ही राष्ट्र की मजबूती : समिति
प्रयागराज, 13 अगस्त (हि.स.)। हनुमत संग समिति के तत्वावधान में आज टैगोर टाउन स्थित एक अपार्टमेंट में महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें समिति के सभी वरिष्ठ एवं कार्यकारी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 15 अगस्त को सिविल लाइंस, हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर हनुमान चालीसा का आयोजन किया जायेगा। इसके उपरांत ‘सनातन तिरंगा यात्रा’ प्रारम्भ होगी। जो हनुमान मंदिर सिविल लाइंस से शुरू होकर सुभाष चौराहे तक जायेगी।
बैठक में प्रमुख बौद्धिकों ने अपने सम्बोधन में राष्ट्र की एकता और शक्ति पर बल देते हुए कहा कि यदि राष्ट्र को सशक्त और एकजुट रखना है तो सभी सनातनियों को जाति और राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि समिति अपने मूल मंत्र ‘‘शौर्य सर्वत्र पूज्यते’’ और स्लोगन ‘न जाति की, न राजनीति की, बात करो सिर्फ सनातन की’ के साथ सनातनियों को एकजुट करने का संकल्प लेती है। वक्ताओं ने कहा कि सनातन की मजबूती ही राष्ट्र की मजबूती है। यदि सनातन कमजोर होगा, तो राष्ट्र भी कमजोर हो जायेगा।
बैठक में दुर्गेश दूबे, दुकानजी, अभिनव त्रिपाठी, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और सनातनियों को संगठित करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि जब तक सनातन मजबूत और सुरक्षित है, तभी तक राष्ट्र अखंड और शक्तिशाली रहेगा। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश यादव, अवधेश निषाद, अभिषेक सिंह, आदित्य पाठक, अमित श्रीवास्तव, सीताराम कुशवाहा, विवेक मिश्रा, राकेश पाठक, सतीश द्विवेदी, बालेश यादव, सुप्रभात, सत्येन्द्र दूबे, योगेश त्रिपाठी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र