राज्यपाल ने सैनिक कल्याण निदेशालय के साथ की बैठक
गुवाहाटी, 13 अगस्त (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बुधवार को राजभवन में सैनिक कल्याण निदेशालय के साथ बैठक की, जिसमें राज्य के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों (युद्ध विधवाओं) के कल्याण एवं सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। बैठक में लेफ्टिनेंट
राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सैनिक कल्याण निदेशालय के साथ की बैठक करते हुए।


गुवाहाटी, 13 अगस्त (हि.स.)। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने बुधवार को राजभवन में सैनिक कल्याण निदेशालय के साथ बैठक की, जिसमें राज्य के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों (युद्ध विधवाओं) के कल्याण एवं सशक्तिकरण पर चर्चा की गई।

बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राणा प्रताप कालिता, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) पलाश चौधरी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों के अनुशासन, कौशल और अनुभव का उपयोग समाज व राष्ट्र निर्माण में करने के लिए कल्याण योजनाओं को मजबूत बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

राज्यपाल आचार्य ने सशस्त्र बल समुदाय के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड, पूर्व सैनिकों के सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकीकरण के लिए उत्प्रेरक का कार्य कर सकता है। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व सैनिकों की सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ठोस ढांचे की आवश्यकता पर बल दिया गया।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि असम के प्रत्येक पूर्व सैनिक तक पहुंचकर यह सुनिश्चित किया जाए कि कल्याणकारी उपाय प्रभावी ढंग से लागू हों और सभी को इनका लाभ मिले। बैठक में राज्यपाल के आयुक्त एवं सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदरम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश