Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली/मुंबई, 13 अगस्त (हि.स)। विशेष सामग्री बनाने वाली कंपनी जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 अगस्त को खुलेगा। इसमें निवेश करने के लिए निवेशक 21 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 309-325 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि 2 रुपये फेस वैल्यू वाले इस इश्यू में निवेशक न्यूनतम 46 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 46 के मल्टीपल में बोली बढ़ा सकते हैं। इस आईपीओ में 175 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 276.25 करोड़ रुपये मूल्य के 85 लाख शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत रखे जाएंगे। इसमें कर्मचारियों के लिए एक हिस्सा रिजर्व भी है।
जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड इस नए निर्गम से प्राप्त धनराशि का उपयोग कर्ज चुकाने और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करेगी। जेम एरोमैटिक्स भारत में विशेष सामग्री बनाने वाली कंपनी है। इसके उत्पादों में सुगंधित रसायन आदि शामिल हैं। ये कंपनी उत्तर प्रदेश, दादरा और नगर हवेली तथा गुजरात में स्थित तीन अत्याधुनिक कारखानों का संचालन करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर