Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बागपत, 13 अगस्त (हि.स.)। सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जिलाधिकारी बागपत ने बुधवार काे बैठक ली है। खराब प्रदर्शन करने वाले विभागीय अधिकारियाें व कर्मियाें को लेकर सुधार करने की चेतावनी दी।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि जुलाई माह में जिन विभागों की रैंकिंग में लापरवाही रह गई है और रैंकिंग खराब हो रही है, ऐसे विभाग सुधार करें। उन्हें सचेत करने के निर्देश देते हुए सी श्रेणी नेडा, श्रेणी डी वालों में पंचायत राज विभाग, 15वां वित्त, 5वां वित्त आयोग में बेसिक शिक्षा विभाग निपुण, लोक निर्माण विभाग, एक जनपद एक उत्पादन टूलकिट आदि विभागों को सचेत किया। उन्होंने कहा कि कार्यशैली में अगर सुधार नहीं हुआ और रैंकिंग खराब आई ताे ऐसे जनपद के विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया की अपनी कार्यशैली में सुधारते हुए विभाग में आने वाली योजना अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए, जिससे अंतिम पात्र लाभार्थियों को लाभांवित हाे सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि गांव में साफ सफाई रहनी चाहिए। जल भराव नहीं हो। आजादी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाए।
विकास कार्यों की अपने स्तर पर भी मुख्य विकास अधिकारी को समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। जिससे उनकी प्रगति में सुधार हो सके और कोई भी विभागीय अधिकारी लापरवाही ना करें। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि जो लापरवाही करेगा वह कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकार राहुल वर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी