Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने किया स्वागत
वाराणसी, 13 अगस्त (हि.स.)। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल बुधवार काे उत्तर प्रदेश के वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपाेर्ट से निकलते हुए कांग्रेस संगठन महासचिव एवं सांसद केसी वेणुगोपाल ने पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि 17 अगस्त से एक सितंबर तक स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) के मुद्दे पर बिहार के सासाराम से शुरू होकर पटना तक यात्रा निकलेगी। यात्रा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन से जुड़े सभी पार्टियों के नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है। हम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग लिस्ट चाहते थे, लेकिन हमें वह नहीं दी गई। वोट चोरी एक बड़ा गंभीर विषय है।
इससे पूर्व एयरपाेर्ट पर पहुंचते ही कांग्रेस संगठन महासचिव का प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, महानगर एवं जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने माला व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अजय राय ने इस दाैरान केसी वेणुगोपाल को अंग वस्त्र भी भेंट किए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन महासचिव के आगमन पर जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस संगठन महासचिव के साथ उत्तर प्रदेश के प्रभारी अवनीश पांडेय भी मौजूद रहे।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र