Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 13 अगस्त (हि.स.)। लालबगीचा वार्ड स्थित जैनब पैलेस के पास संचालित डेयरी को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने पर बुधवार को बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नगर निगम कार्यालय पहुंचे। यहां पर समाजजनों ने महापौर रामू रोहरा का आभार व्यक्त करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया।
कुछ दिनों पूर्व स्थानीय नागरिकों की सुविधा व स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए महापौर रामू रोहरा के निर्देश पर उक्त डेयरी को स्थानांतरित किया गया था। इस निर्णय से आसपास के नागरिकों को राहत मिली है और क्षेत्र की साफ-सफाई में भी सुधार हुआ है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि महापौर रामू रोहरा की दूरदर्शी सोच और त्वरित निर्णय क्षमता के कारण शहर का समुचित विकास हो रहा है।
शेख मोबिन, नवाब अली ने कहा कि लाल बगीचा के पास डेयरी होने से उन्हें काफी परेशानी होती थी। गंदगी के कारण यहां से आना-जाना दुश्वार हो चला था। कई बार मवेशियों के कारण आवाजाही भी बाधित हो जाती थी। देर से ही सही अब जाकर लालबगीचा वार्ड स्थित जैनब पैलेस के पास संचालित डेयरी को अन्यत्र स्थानांतरित किया जा सका। डेयरी को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने से अब यहां सुगम आवाजाही हो सकेगी। समाजजनों ने यह भी आश्वासन दिया कि शहर हित के हर कार्य में मुस्लिम समाज महापौर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा।
धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में शेख आज़म, फहीम, पत्रकार इमरान मेमन, इक़बाल बुरहान, इक़बाल बशीर अहमद खोखर, राजू कुरैशी, नवसाद खान, निसार खान और हनीफ कुरैशी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा