Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जबलपुर महानगर द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में गत दिनों घोषित हुए एम.बी.ए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में हुई स्पष्ट त्रुटियों और अनियमितताओं को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि त्रुटियों के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ अपने परिणामों से असंतुष्ट एवं आहत हैं।
एम.बी.ए प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीये सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आया है परंतु अधिकतर विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं है, जिससे छात्रों का नुकसान हुआ है।
अतः छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए, विद्यार्थियों के शैक्षणिक भविष्य को ध्यान में रख, तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही की मांग की।
विश्विद्यालय प्रशासन से यह मांग रखी है की इस परीक्षा परिणाम का पुनः जाँच कराया जाए।
अभाविप जबलपुर महानगर मंत्री आर्यन पुंज ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और छात्रों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। परिणाम की त्रुटियों को तत्काल सुधार कर विद्यार्थियों को जल्द से जल्द न्याय प्रदान किया जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए ठोस व्यवस्था की जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक