Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को प्रातः 9:30 बजे एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का नेतृत्व कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया। यह रैली विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से आरंभ होकर आरटीओ चौराहा तथा गोकुल अतिथि गृह मार्ग से होते हुए विश्वविद्यालय के अतिथि गृह पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी, एन.सी.सी. कैडेट्स, एन.एस.एस. स्वयंसेवक, रोवर्स- रेंजर्स के पदाधिकारी एवं सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
रैली के दौरान विद्यार्थियों और प्रतिभागियों ने राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाए तथा तिरंगा लहराकर देशप्रेम का संदेश दिया। पूरे आयोजन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उत्साह और जोश देखने योग्य रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय