पलवल में एचआर हेड से मारपीट करने वाले चार युवक गिरफ्तार
पलवल, 13 अगस्त (हि.स.)। पलवल जिले में बघोला स्थित एक जापानी कंपनी के एचआर हेड से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गदपुरी थाना पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पलवल सांवल विहार कॉलोनी निवासी अमित, जनौली ग
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।


पलवल, 13 अगस्त (हि.स.)। पलवल जिले में बघोला स्थित एक जापानी कंपनी के एचआर हेड से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गदपुरी थाना पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पलवल सांवल विहार कॉलोनी निवासी अमित, जनौली गांव के राजवीर उर्फ राजू, पृथला गांव के दीपक और अनूप के रूप में हुई है। यह घटना चार अगस्त की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, डंकी एक्सी इनवायरमेंट कंपनी के एचआर हेड राकेश, जो फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहते हैं। चार अगस्त को कंपनी से अपनी कार से घर लौट रहे थे। बघोला गांव के पास कुछ युवकों ने उनकी कार रोक ली। पास में खड़ी आई-20 कार से दो युवक लाठी, डंडा और लोहे की रॉड लेकर उतरे और राकेश पर हमला कर दिया।

कंपनी के प्लांट हेड ठाकौर वनराज सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

बघोला पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। पूछताछ में सामने आया कि कंपनी की कैंटीन में सामान को लेकर हुई कहासुनी ही इस घटना का कारण बनी।

पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी, डंडा और लोहे की रॉड बरामद कर ली है। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग