Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला सिरमौर की शिलाई पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में स्मैक और चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पहला मामला एनएच-707 पर सामने आया, जब पुलिस टीम धकोली के पास गश्त और ट्रैफिक चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी (नंबर HR58B-3869) को रोका गया। तलाशी के दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से 2 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुई। गाड़ी चला रहा व्यक्ति 40 वर्षीय जगतार सिंह, निवासी बाढी माजरा, रूपनगर (जिला यमुनानगर, हरियाणा) को मौके पर गिरफ्तार किया गया और शिलाई थाने में मामला दर्ज किया गया।
दूसरी कार्रवाई रोनहाट से शिलाई लौट रही पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मीनस बाजार में की। वहां एक ढाबे की तलाशी ली गई, जहां से 955 ग्राम चरस बरामद हुई। ढाबे के मालिक जातिराम उर्फ जोतिया, निवासी गांव जास्वी, डाकघर कोटीबोंच, तहसील शिलाई को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर