Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 12 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले भिवंडी में पुलिस ने बीती रात जाल बिछाकर 31.84 करोड़ रुपये की १६ किलोग्राम एमडी ड्रग्स समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। भिवंडी पुलिस की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर मुख्य तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उनकी टीम को सोमवार को देर रात भारी मात्रा में ड्रग्स आने गोपनीय जानकारी मिली थी। इसके आधार पर उनकी टीम ने बीती रात रंजनोली भिवंडी हाईवे पर जाल बिछाकर निगरानी कर रही थी। जैसे हाईवे पर दो संदिग्ध कार आती दिखीं, पुलिस ने दोनों कार को रोककर तलाशी ली। वाहन की तलाशी के दौरान 15 किलो 924 ग्राम एमडी ड्रग्स मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों कार में बरामद ड्रग की कीमत 31 करोड़ 84 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों की पहचान तनवीर अहमद कमर अहमद अंसारी और महेश हिंदूराव देसाई के रुप में की गई है। अब तक छानबीन में पता चला है कि आरोपित तनवीर अंसारी के खिलाफ मुंब्रा पुलिस स्टेशन, डायघर पुलिस स्टेशन, भायखला पुलिस स्टेशन सहित कई पुलिस स्टेशनों में मामला दर्ज है। जबकि आरोपी महेश हिंदूराव देसाई के खिलाफ कोल्हापुर पुलिस स्टेशन में भी कई मामले दर्ज हैं। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव