आकाश एजुकेशनल ने किया एंथे 2025 लॉन्च किया
हमीरपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने प्रमुख वार्षिक टैलेंट हंट एग्ज़ाम एंथे 2025 की शुरुआत का ऐलान किया है। यह परीक्षा देशभर के कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए है, जिसका उद्देश्य उन्हें मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्
आकाश एजुकेशनल ने किया एंथे 2025 लॉन्च किया


हमीरपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने प्रमुख वार्षिक टैलेंट हंट एग्ज़ाम एंथे 2025 की शुरुआत का ऐलान किया है। यह परीक्षा देशभर के कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए है, जिसका उद्देश्य उन्हें मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन और सहायता देना है।

एंथे 2025 में छात्रों को ₹250 करोड़ तक की स्कॉलरशिप (100 प्रतिशत तक) और ₹2.5 करोड़ के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। यह परीक्षा नीट, जेईई, ओलंपियाड, एनटीएसई जैसे एग्जाम्स की तैयारी के लिए आकाश की अनुभवी फैकल्टी तक पहुंच का अवसर देती है।

इसके साथ ही AESL ने इन्विक्टस ऐस टेस्ट भी लॉन्च किया है जो कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए है। यह एक नेशनल लेवल एलिजिबिलिटी कम स्कॉलरशिप टेस्ट है, जिसके जरिए छात्र आकाश इन्विक्टस JEE एडवांस्ड प्रिपरेशन प्रोग्राम में प्रवेश पा सकते हैं। यह परीक्षा 24, 31 अगस्त और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी और आवेदन शुल्क ₹300 है।

एंथे 2025 की ऑनलाइन परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर तक और ऑफलाइन परीक्षा 5 व 12 अक्टूबर को देशभर के 415 से अधिक आकाश सेंटर्स पर होगी। रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और शुरुआती आवेदनकर्ताओं को 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

आकाश के एमडी और सीईओ दीपक मेहरोत्रा ने बताया कि ANTHE देशभर के छात्रों के लिए एक ऐसा अवसर है, जो उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार सफलता के पथ पर अग्रसर करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा