Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च निकालेंगे। इसके साथ शिवराज विदिशा में स्वयं सहायता समूह की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे और बहनों से सीधा संवाद भी करेंगे। तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च विदिशा के माधवगंज चौराहे से प्रारंभ होकर रायसेन के महामाया चौक पर समाप्त होगा। इस दौरान ची नगर और अलग-अलग स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
शिवराज सिंह ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पहले ही हम सभी तिरंगा झण्डा अपने घरों में फहराएं। तिरंगा यात्रा निकालें, 13 तारीख को वे स्वयं, दोपहर 2 बजे विदिशा के माधवगंज चौक से तिरंगा यात्रा के साथ रायसेन के लिए रवाना होंगे। सभी बहनों-भाइयों से अपील है, वो समाज के किसी वर्ग के हों, वो छात्र हों, नौजवान हों, किसान हों, व्यापारी हों, बुद्धिजीवी हों, हम सभी भारतवासी हैं।
शिवराज तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च के दौरान अलग-अलग स्थानों पर जनता को स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि माधवगंज चौहारे से महामाया चौक तक रास्ते में तिरंगा यात्रा से लोग जुड़ते जाएंगे और इस बार केवल तिरंगा यात्रा ही नहीं ये स्वदेशी मार्च भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि हम अपने दैनिक जीवन में जो भी जरूरी चीजें हैं, खाने-पीने का सामान, कपड़े, सौंदर्य की चीजें, तेल-साबुन जैसी चीजें हों, सब देश में बनी हुई ही खरीदेंगे। लोकल खरीदेंगे ताकि हमारे देश में जो भाई-बहन सामान बनाते हैं उनके रोजगार के अवसर बढ़ें। व्यापारी भाइयों स्वदेशी सामान ही बेचिए ताकि हमारी अर्थव्यवस्था और मजबूत बने।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी