पेंशन खाता अपडेट शिविर में लग रही लोगों की भीड़
धमतरी, 12 अगस्त (हि.स.)।नगर निगम धमतरी में निवासरत विभिन्न पेंशन हितग्राहियों के लिए (डीएलसी) आधार कार्ड, बैंक खाता तथा मोबाईल नंबर अपडेट किए जाने के लिए के लिए शहर में खाता अपडेट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लोगों की भीड़ लग रही है। पेंश
नगर निगम द्वारा लगाए गए पेंशन खाता अपडेट शिविर में लगी लोगों की भीड़।


धमतरी, 12 अगस्त (हि.स.)।नगर निगम धमतरी में निवासरत विभिन्न पेंशन हितग्राहियों के लिए (डीएलसी) आधार कार्ड, बैंक खाता तथा मोबाईल नंबर अपडेट किए जाने के लिए के लिए शहर में खाता अपडेट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में लोगों की भीड़ लग रही है। पेंशन भुगतान आनलाइन होने से पहले सभी पेंशनधारियों का आधार, बैंक अकाउंट, मोबाइल नम्बर अपडेट किया जाना है।

सभी पेंशनधारियों को जानकारी अपडेट करना जरूरी है। इसके लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में शिविर का आयोजन कर रहा है। यह शिविर अलग-अलग वार्डों में 20 अगस्त तक लगेगा। सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था, सुखद सहारा, विधवा, दिव्यांग पेंशन हितग्राहियों को बैंक, पोस्ट ऑफिस से दी जाती थी। अब शासन ने सिस्टम में बदलाव करते हुए सीधे ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के शुरू होने से पहले सर्भी हितग्राहियों की जानकारी अपडेट की जानी है जिसमें उनका आधार नम्बर, बैंक अकाउंट नम्बर और मोबाइल नम्बर अपडेट किया जा रहा है। हितग्राहियों को सुविधा देते हुए नगर निगम द्वारा वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को मकेश्वर वार्ड, आमापारा वार्ड, महंत घासीदास और साल्हेवारपारा वार्ड के हितग्राहियों के लिए बनियातालाब के पास सामुदायिक भवन में, 14 अगस्त को सदर उत्तर वार्ड, ब्राह्मणपारा वार्ड, कोष्टापारा वार्ड, जालमपुर वार्ड के हितग्राहियों के लिए नंदी चौक कलामंच के पास, 18 अगस्त को विंध्यवासिनी वार्ड, महात्मागांधी वार्ड, दानीटोला, महिमा सागर, रामपुर और गोकुलपुर वार्ड के हितग्राहियों के लिए एकलव्य खेल परिसर, 19 अगस्त को सदर दक्षिण वार्ड, बांसपारा वार्ड, मराठापारा वार्ड, बनियापारा वार्ड, मोटरस्टैंड वार्ड, पोस्ट ऑफिस वार्ड, रामसागर पारा वार्ड के हितग्राहियों के लिए शाला नंबर 3 के सामने आंगनबाड़ी केंद्र में और 20 अगस्त को रिसाईपारा पूर्व, रिसाईपारा पश्चिम, नवापारा, टिकरापारा, अम्बेडकर, सोरिद, जोधापुर और डाकबंगला वार्ड के लिए म्युनिस्पिल स्कूल प्रांगण में: शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा