एनएचएआई 14 अगस्त से मुरादाबाद से बरेली तक किए गए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाएगा अभियान
अतिक्रमण हटाने के लिए छह महीने पहले 150 लोगों को नोटिस जारी किया गया था : परियोजना निदेशक
एनएचएआई लोगो


मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरादाबाद से बरेली तक किए गए अवैध अतिक्रमण को 14 अगस्त से एनएचएआई द्वारा हटाया जाएगा। एनएचएआई के परियोजना निदेशक का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए छह महीने पहले 150 लोगों को नोटिस जारी किया गया था। अब दोबारा फिर से नोटिस जारी किया गया है।

मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर अवैध ढंग से लगाई गई दुकानें और ढाबा ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा बन रही है। एनएचएआई ने इस मामले में दो दिन बाद 14 अगस्त से मुरादाबाद से लेकर बरेली तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस मामले में जिला प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा सहित रामपुर जिले की सीमा तक काफी संख्या में लोगों ने हाईवे के किनारे दुकानें और ढाबा खोल लिया है। इस कारण हाईवे का फुटपाथ कई स्थानों पर कब्जा हो गया है।

हाईवे पर अतिक्रमण की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हादसे में पाकबड़ा और मूंढापांडे क्षेत्र में कई लोगों की मौत हो चुकी है। हादसों के बाद जिला पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाकर ढाबों और अन्य दुकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद फिर हाईवे पर अतिक्रमण हो गया। इस मामले की शिकायत मिलने पर एनएचएआई के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय हाईवे पर अतिक्रमण की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हादसे में पाकबड़ा और मूंढापांडे क्षेत्र में कई लोगों की मौत हो चुकी है। हादसों के बाद जिला पुलिस और प्रशासन ने अभियान चलाकर ढाबों और अन्य दुकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद फिर हाईवे पर अतिक्रमण हो गया। इस मामले की शिकायत मिलने पर एनएचएआई के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए छह महीने पहले 150 लोगों को नोटिस जारी किया गया था। अब दोबारा फिर से नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तीन दिन बाद शुरू की जाएगी। इस मामले में जिला प्रशासन और पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। यह अभियान मुरादाबाद से लेकर बरेली तक चलाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल