मालाबार हिल इलाके में बेस्ट बस और कार को टक्कर में महिला मौत
मुंबई, 12 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में सह्याद्री स्टेट गेस्ट हाउस के सामने मंगलवार को सुबह बेस्ट बस और कार के बीच हुई टक्कर में एक महिला मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मालाबार हिल पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल
मालाबार हिल इलाके में बेस्ट बस और कार को टक्कर में महिला मौत


मुंबई, 12 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में सह्याद्री स्टेट गेस्ट हाउस के सामने मंगलवार को सुबह बेस्ट बस और कार के बीच हुई टक्कर में एक महिला मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मालाबार हिल पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सुबह मालाबार इलाके में रहने वाली महिला नीता शाह मार्निंग वाक के लिए निकली थीं। सह्याद्रि गेस्ट हाउस के पास एक कार पहले से खड़ी थी। अचानक पीछे से आ रही बेस्ट बस ने कार को टक्कर मार दिया। महिला इन दोनों के चपेट में आ गईं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मालाबार पुलिस स्टेशन की टीम ने बेस्ट बस चालक को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव