महाराष्ट्र में 15 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती को कैबिनेट की मंजूरी
मुंबई, 12 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र पुलिस बल में लगभग 15 हजार नए पुलिसकर्मियों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। इस भर्ती से राज्य में कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी और पुलिस भर्ती की तैयारी
महाराष्ट्र में 15 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती को कैबिनेट की मंजूरी


मुंबई, 12 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र पुलिस बल में लगभग 15 हजार नए पुलिसकर्मियों की भर्ती को मंजूरी दे दी है। इस भर्ती से राज्य में कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को पुलिसकर्मी बनने का अवसर मिलेगा।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मंगलवार को मुंबई में राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में गृह विभाग के प्रस्ताव, जिसमें 15 हजार नए पुलिसकर्मियों की भर्ती को तत्काल मंजूरी दी गई। इसी तरह राज्य में राशन दुकानदारों का मार्जिन बढ़ाने का फैसला किया गया है। यह फैसला सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड धारकों को दिए जाने वाले खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता के लिए उपयोगी होगा और दुकानदारों की वित्तीय स्थिरता बढ़ाने में मदद करेगा।

इसी तरह सोलापुर-पुणे-मुंबई हवाई मार्ग के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग प्रदान करने का फैसला किया गया है। इससे इस मार्ग पर हवाई यात्रा और भी सुविधाजनक और किफायती हो जाएगी। यात्री सुविधा बढ़ने के साथ-साथ, इस क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस विभाग के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न निगमों द्वारा क्रियान्वित ऋण योजनाओं में गारंटर की शर्तों में ढील दी गई है। साथ ही, सरकारी गारंटी की अवधि को पाँच वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे पात्र लाभार्थियों को ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव