Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कन्नौज, 12 अगस्त (हि. स.)। मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति की बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की ऋण वितरण समीक्षा में केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेन्टल बैंक आफ इण्डिया,पंजाब एंड सिंध बैंक, बंधन बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इण्डसण्ड बैंक, कोटेक महिन्द्रा बैंक आदि की खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी प्रकट की। उन्हाेंनेे निर्देश दिये कि ऋण वितरण की प्रगति में सुधार करें, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जायेगी। वहीं ऋण वितरण में यूको बैंक, बैंक आफ इण्डिया, एसबीआई, बैंक आफ बढौदा आदि की अच्छी प्रगति पाये जाने पर सराहना की।
उन्होनें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में बैंक आफ इंडिया के 08 तथा भारतीय स्टेट बैंक के 11 एवं पंजाब नेशनल बैंक के 19 व केनरा बैंक के 8 आवेदन लंबित पाये जाने पर स्थितियों में सुधार लाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ओडीओपी योजना के अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक के 6 तथा केनरा बैंक के 6 आवेदन लंबित होने पर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सीसीएल के अन्तर्गत ऋण वितरण का कार्य संतोषजनक है किन्तु 667 आवेदन लम्बित है। जिसका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए। कहा कि जन सुरक्षा सेच्युशन कैम्प के अन्तर्गत जो ग्राम पंयायतें आवंटित की गयी है इसकी जानकारी बैंक शाखाओं व बीसी सखी पहले से दी जाए। उन्होनें निर्देश दिए कि 2015 में जिनके जनधन खातें खोले गए थे उनका रि-केवाईसी अवश्य करा दिया जाए।
बैठक में उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, अग्रणी जिला प्रबंधक अमरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग धनन्जय सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा