हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
हमीरपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर में 10 से 12 अगस्त तक तीन दिवसीय इन-हाउस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की दक्षता बढ़ाना और शिक्षण कार्य को अधिक प्रभावशाली बनाना था। इस अवसर प
तीन दिवसीय इन-हाउस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया


हमीरपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर में 10 से 12 अगस्त तक तीन दिवसीय इन-हाउस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की दक्षता बढ़ाना और शिक्षण कार्य को अधिक प्रभावशाली बनाना था। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन प्रो. आर. सी. लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन सी. पी. लखनपाल, निदेशक पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल, हीरानगर की प्रधानाचार्या शशिबाला तथा उप-प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व अकादमिक प्रधानाचार्या डॉ. हिमांशु शर्मा, समन्वयक विनिता गुप्ता, मनीषा मारवाह, कंचन लखनपाल और विषय-विशेष प्रशिक्षकों ने किया। इसमें विद्यालय के लगभग 150 शिक्षकों ने भाग लिया।

पहले दिन एम्पावरिंग एजुकेटर्स: बेस्ट प्रैक्टिसेज, क्लासरूम मास्टरी एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें प्रभावी कक्षा प्रबंधन, स्कूल की कार्य पद्धतियाँ और तनाव प्रबंधन से संबंधित व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी गई।

दूसरे और तीसरे दिन विद्यालय के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विषय-विशेष सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों में शिक्षकों ने अपने विषयों की गहराई से जानकारी ली, नई शिक्षण विधियों पर चर्चा की और पाठ्यक्रम अनुसार अपनी रणनीतियाँ तैयार कीं।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण सत्र शिक्षकों के आत्मविश्वास और शिक्षण कौशल को बेहतर बनाते हैं, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा