Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को हरियाणा सिविल सचिवालय में हरियाणा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://archaeology.haryana.gov.in/ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वेबसाइट प्रदेश की पुरातात्विक विरासत व सांस्कृतिक समृद्धता को देश-दुनिया के सामने पहुंचाने का बेहतरीन मंच साबित होगी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की वेबसाइट लॉन्च करते हुए कहा कि यह डिजिटल पहल विरासत संरक्षण में तकनीक के सफल समावेशन का प्रतीक है, जो पारदर्शिता, शिक्षा और जनभागीदारी को बढ़ावा देगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह वेबसाइट हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद ने इस दौरान विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विरासत एवं पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव, कला रामचंद्रन, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक अमित खत्री एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने वेबसाइट के बारे में बताया कि यह वेबसाइट हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक और पुरातात्विक विरासत को डिजिटल माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का एक व्यापक मंच है। इसमें राज्य संरक्षित स्मारक, पुरातात्विक स्थल, संग्रहालय, खुदाई और शोध प्रकाशनों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। साथ ही विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की ताजा अपडेट भी दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा