Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को चंडीगढ़ से ‘तिरंगा यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो
पंजाब से होते हुए कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक तक जाएगी। मीडिया छात्र एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह यात्रा 18 अगस्त को समाप्त होगी।
मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी ने इस अवसर पर बोलते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों, विशेषकर यात्रा में भाग लेने वाली 100 से अधिक छात्राओं को बधाई दी। इस पूरी यात्रा का नेतृत्व और
प्रबंधन छात्राओं द्वारा किया जा रहा है। जब हमारी बेटियां किसी भी अभियान का
नेतृत्व करती हैं, तो उसमें
संवेदनशीलता, दृढ़ संकल्प कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने कहा यह यात्रा न
केवल हरियाणा की बेटियों के साहस को
दर्शाती है, बल्कि पूरे देश की
महिलाओं की शक्ति का भी प्रतिनिधित्व करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में
किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की अपनी संप्रभुता की रक्षा के संकल्प का प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि भारत की दो बेटियों विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया
कुरैशी ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और साहस और गर्व के साथ देश को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी।
नायब सिंह सैनी ने
कहा कि तिरंगा हमारे दिलों में है, हमारे
कार्यों में है और यह हमारा गौरव है। यह हमारे पूर्वजों के त्याग और देशभक्ति की
अमूल्य विरासत है। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद राष्ट्र 15 अगस्त को बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ अपना
स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भी दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा