Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 12 अगस्त (हि.स.)। सिरमौर जिला के पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार उप तहसील के गांव बियोंग के समीप मंगलवार को निजी बस और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत ये रही कि हादसे के दौरान बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार धार चानणा जाने वाली बस शिलाई से हरिपुरधार की तरफ आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में सवार सभी यात्री व चालक सुरक्षित हैं, जबकि पिकअप में मौजूद एक यात्री और चालक को चोटें आई हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुछ सरकारी बसें बंद होने के बाद आए दिन निजी बसों में क्षमता से ज्यादा सवारियां देखी जा रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर