Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 12 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी के खर्डी इलाके में बीती रात अज्ञात हमलावारों ने जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगड़ी और तेजस तांगड़ी धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए। इस घटना में धीरज तांगड़ी घायल हो गए, उनकाे नजदीकी अस्पताल में कराया गया है। भिवंडी पुलिस स्टेशन
की टीम इस मामले छानबीन कर रही है।
इस दोहरे हत्याकांड से ठाणे में हडक़ंप मच गया है। भाजपा कार्यकर्ता इस घटना के खिलाफ तीव्र विरोध व्यक्त कर रहे हैं। इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भिवंडी में खर्डी स्थित कार्यालय में बीती रात प्रफुल्ल तांगड़ी, तेजस तांगड़ी और धीरज तांगड़ी बैठे थे। उसी समय कार्यालय में पांच अज्ञात लोग कार्यालय में जबरन घुस गए और इन तीनों पर धारदार हथियारों से हमला करना शुरु कर दिया। हमलावरों ने भाजपा स्थानीय नेता को मृत समझकर वहां से तत्काल फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और दोनों शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायल धीरज का बयान दर्ज कर मामले की घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के सहयोग से जाँच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव