Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 12 अगस्त (हि.स.)। मेरा युवा भारत, शहीद भगत सिंह युवा क्लब गांव ठसका एवं आजाद हिन्द युवा क्लब किरतान द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गई। गांव के चांदनी चौक से लेकर विभिन्न गलियों से होते हुए बस स्टेंड तक यह यात्रा निकाली गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि समाज सेवक कविता रानी ने मंगलवार काे कहा कि तिरंगा देश की आन-बान-शान है। अनेक वीरों ने कुर्बानी देकर अपने देश को आजाद करवाया। तिरंगा की आन-बान और शान को बचाने के लिए अनेक वीरों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। देश के लिए शहीद होने वाले का शरीर तिरंगे में ही आता है। इसकी शान को बरकरार रखना चाहिए। उन्हेांने कहा कि 15 अगस्त को घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है। इसलिए तिरंगा अपने घर पर जरूर लगाएं और आजादी का जश्न मनाएं। शहीदों को याद रखना हर देशवासी का कर्तव्य है। इन शहीदों की बदौलत ही हम आज आजादी की सांस ले रहे हैं। उन वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी, कि हम उन्हें हमेशा याद रखें। इस मौके पर क्लब के प्रधान नवीन कुमार, प्रदीप शर्मा, विजय कुमार, मनदीप, नवदीप, निशा, मंजू, पूजा, आजाद हिन्द युवा क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, प्रोमिल आर्य, गुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर