“विकास भवन चलो” अभियान में शामिल हुए हजारों प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाएं
कोलकाता, 12 अगस्त (हि. स.)। एडवांस्ड सोसाइटी फॉर हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेसेस के बैनर तले राज्यभर के सरकारी और सरकारी-सहायता प्राप्त हाई स्कूल एवं हाई मदरसे के हजारों प्रधान शिक्षक-शिक्षिका मंगलवार को कोलकाता में “विकास भवन चलो” अभियान में शामिल हु
“विकास भवन चलो” अभियान में शामिल हुए हजारों प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाएं


कोलकाता, 12 अगस्त (हि. स.)। एडवांस्ड सोसाइटी फॉर हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेसेस के बैनर तले राज्यभर के सरकारी और सरकारी-सहायता प्राप्त हाई स्कूल एवं हाई मदरसे के हजारों प्रधान शिक्षक-शिक्षिका मंगलवार को कोलकाता में “विकास भवन चलो” अभियान में शामिल हुए।

एडवांस्ड सोसाइटी फॉर हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेसेस की मुख्य मांगों में कार्यस्थल पर सुरक्षा, खाली पदों पर पारदर्शी भर्ती, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, बकाया वेतन का भुगतान, एआईसीपीआई के अनुसार केंद्रीय दर पर महंगाई भत्ता, स्वास्थ्य योजना में शामिल करना, विद्यालय का पूरा खर्च शिक्षा विभाग द्वारा वहन करना, शिक्षा बोर्डों में नियमित चुनाव, प्रबंधन समितियों में शिक्षानुरागियों की नियुक्ति, पंजीकरण में मामूली गलती पर जुर्माना खत्म करना और बीएलओ ड्यूटी से छूट जैसी बातें शामिल थीं।

धरना और प्रदर्शन के बाद एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री के कार्यालय और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। संस्था के राज्य महासचिव चंदन मइती ने बताया कि शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अधिकांश मांगों से सहमति जताते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय