Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 12 अगस्त(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए मंगलवार से सीधी उड़ानों की शुरुआत हो गई है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर जारी प्रेस रिलीज के अनुसार एनसीआर से अब वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती दर्शन और सारनाथ तक की सुगम हवाई यात्रा होगी। यह उड़ान पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगी। व्यापार, पर्यटन और संस्कृति को एक नया आयाम देगी।
प्राधिकरण के अनुसार हिंडन की नई उड़ान शुरू होने से वाराणसी के सिल्क, हस्तशिल्प और संगीत से जुड़े उद्योगों के लिए नया बाजार मिलेगा। उद्योग के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां मिलेगी तो बीएचयू से जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र से पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग जुड़ सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र