बिहार के बेतिया में वैन की चपेट में आने से बाइक सवार की मृत्यु
बेतिया, 12 अगस्त (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला स्थित शिकारपुर थाना के स्कूल के निकट ड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई है। घटना मंगलवार की है। मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी उमेश तिवारी (55) के रूप में हुई है। घटना के ब
बिहार के बेतिया में वैन की चपेट में आने से बाइक सवार की मृत्यु


बेतिया, 12 अगस्त (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला स्थित शिकारपुर थाना के स्कूल के निकट ड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई है। घटना मंगलवार की है। मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव निवासी उमेश तिवारी (55) के रूप में हुई है। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

जख्मी अधेड़ को स्थानीय ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया अस्पताल में जख्मी अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि मृत उमेश तिवारी बाइक से लौकरिया जा रहे थे। मुरली गांव के स्कूल से थोड़ी दूर आगे पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी।ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट लगी और वे सड़क पर गिर पड़े। वहीं संतुलन खोकर पिकअप वैन भी पलट गया। मौका देखकर उसका चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को जीएमसीएच भेजा गया है।जांच पड़ताल के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक