Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 12 अगस्त (हि. स.)। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड के छह पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) को डीलिस्ट कर दिया है।इन दलों ने पिछले छह वर्षों में न तो कोई चुनाव लड़ा और न ही भौतिक सत्यापन में उनके कार्यालयों का कोई पता मिला है। इसके अलावा आयोग नेेडीलिस्टेड किए गए आरयूपीपी छह दलों को नोटिस जारी कर 30 दिन के भीतर अन्तिम अपील का अवसर दिया है। इसके अलावा आयोग ने दूसरे चरण में 11 दलों को नोटिस भी जारी किया है।
भारत निर्वाचन आयोग ने निष्क्रिय राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्यवाही के दूसरे चरण में उत्तराखंड राज्य में पिछले छह साल से निष्क्रिय आरयूपीपी कोडीलिस्ट कर दिया है। इसके अलावा 11 अन्य पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन दलों को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 27 अगस्त 2025 तक का समय दिया है।
आयोग के अनुसार उत्तराखंड में पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में से 11 दल ऐसे हैं, जो आवश्यक शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इन दलों की अंतिम डीलिस्टिंग का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग करेगा।
ये दल किए गए डीलिस्ट:
- भारतीय जनक्रान्ति पार्टी, जनपद-देहरादून
- हमारी जनमंच पार्टी, जनपद-देहरादून
- मैदानी क्रान्ति दल, जनपद-देहरादून
- प्रजा मण्डल पार्टी, जिला-पौड़ी गढ़वाल
- राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी, जनपद-हरिद्वार
- राष्ट्रीय जन सहाय दल, जनपद-देहरादून
इन दलों को दिया गया नोटिस-
- भारत कौमी दल, ग्राम लाठरदेवा हुण, पोस्ट-झबरेडा, हरिद्वार।
- भारत परिवार पार्टी, भारत हृदय आश्रम मौहल्ला करछा, ज्वालापुर, हरिद्वार।
- भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी, 77/129 भगत सिंह कालोनी, तरला अधोईवाला, देहरादून।
- भारतीय सम्राट सुभाष सेना, ग्राम-अजीतपुर, पोस्ट-कनखल, लक्सर रोड, हरिद्वार।
- भारतीय अन्तोदय पार्टी, 8 प्रीत विहार, फेज-2 इन्दिरा गांधी मार्ग, निरंजनपुर, देहरादून।
- भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी, एकता विहार, लेन न.-1 ग्रामसभा आमवाला तल्ला, पोस्ट कण्डोली, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून।
- गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, शाही निवास, चन्द्रबनी, पो-मोहब्बेवाला, देहरादून।
- पीपल्स पार्टी, ए-23 सुभाष नगर, रूड़की, हरिद्वार।
- प्रजातन्त्र पार्टी ऑफ इण्डिया, मकान न0-33 मौहल्ला-बम्बघेरा, शहर एवं पोस्ट- रामनगर, नैनीताल।
- सुराज सेवा दल, ग्राम-रमडी जसुआ, पो-फतेहपुर तहसील-हल्द्वानी, नैनीताल।
- उत्तराखण्ड जनशक्ति पार्टी, सुशीला बर्थवाल निवास निकट दूरदर्शन प्रसार भारती कार्यालय, हरिद्वार बायपास रोड, देहरादून।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार