Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.)। राहुल गांधी और विपक्षी सांसदों के कथित उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित राजभवन अभियान के दौरान मंगलवार को जमके हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें प्रिजन वैन में ले गई।
मंगलवार दोपहर, जैसे ही जुलूस राजभवन पहुंचा, कांग्रेस नेतृत्व की पुलिस से झड़प हो गई। एक कार्यकर्ता बैरिकेड चढ़कर राजभवन के सामने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर और अन्य नेता राजभवन के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने मांग की कि सभी को गिरफ्तार किया जाए।
कुछ देर बाद, पुलिस उन्हें और अन्य नेताओं को प्रिजन वैन में ले गई। जुलूस में शामिल शुभंकर ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी पकड़ी है। भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चुराए हैं। दिल्ली में विपक्षी सांसदों को परेशान किया गया है। कांग्रेस का यह राजभवन अभियान इसी के विरोध में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय