Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को ट्रेन से कटकर दो किशोरियों की मौत हो गई। दोनों घर से कहीं जाने के लिए निकली थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और घटना की जांच कर रही है।
मक्खनपुर थाना क्षेत्र के जेबड़ा गांव में दो भाई स्वामी और सील कुमार परिवार समेत रहते हैं। मंगलवार को स्वामी की बेटी मुस्कान (14) और सील कुमार की बेटी रश्मि (15) बिना किसी को कुछ बताए घर में निकल गईं थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों चचेरी बहनें मक्खनपुर थाना क्षेत्र के बरामई गांव के पास रेलवे लाइन से होकर गुजर रहीं थीं। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही कटकर मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया है। दोनों किशोरियों के शवों की पहचान के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। जीआरपी शिकोहाबाद और मक्खनपुर थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़