Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मध्य प्रदेश, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के गांव में घरेलू झगड़े में दो पुत्रों ने मिलकर अपने ही सगे पिता को दर्दनाक मौत दे दी। जिनका हत्या का तरीका बेहद कठोर और निर्मम था जिसको जानकर क्षेत्रीयजन विचलित हो गए, वहीं मृत व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे मिला है। जिसके बाद पिता की हत्या में शामिल दोनो पुत्रोंको मझगवां पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सिहोरा मझगवां थाना के ग्राम अगरिया में पारिवारिक कलह एवं लड़ाई झगड़े के बीच एक पिता को अपनी जान चुकानी पड़ीए जिसमें गिरनी कुमार चक्रवर्ती (55 वर्षीय) ग्राम अगरिया निवासी उम्र को उसी के सगे बेटों ने पहले बेरहमी से मारपीट की और फिर पिता के दोनों हाथों को पीछे करके बांधकर जीवित अवस्था मे ही नर्मदा नहर की मुख्य बड़ी नहर में फेंक दिया। जिसका शव आज मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मिला है।
शव मिलने के बाद मृतक के गांव सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के बड़े पुत्र संतोष चक्रवर्ती (28 वर्ष) एवं छोटा पुत्र अजय चक्रवर्ती (25वर्ष) को सुबह ही मझगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई परिवार व ग्राम के अन्य लोगों के बयान लेकर शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक के पारिवारिक संपत्ति विवाद मुख्य कलह होने का कारण बताया जा रहा है, जिसके चलते इन दोनों बेटों ने अपने पिता के साथ इतना क्रूरता भरा कृत्य किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक