Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 12 अगस्त (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत बलापुर डेरवां गांव स्थित दुलारो देवी मंदिर के पास मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे स्नान के दौरान नगर क्षेत्र निवासी छात्र कर्णावती नदी में डूब गया। वहीं दूसरे छात्र को मछुआरों ने जाल डालकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो अन्य छात्र तैरकर किनारे आ गए।
कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुतलीघर मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय उत्कर्ष मौर्या पुत्र मन्नू मौर्या अपने चार साथियों चिल्ह थाना क्षेत्र के पुराने बाड़ा निवासी 15 वर्षीय दीपक निषाद पुत्र दिलीप, पेंहटी चौराहा निवासी 16 वर्षीय शौर्य सिंह और पुतलीघर निवासी 16 वर्षीय आयुष पुत्र स्व. अरुण कुमार के साथ स्नान के लिए यहां पहुंचा था। गहरे पानी में चले जाने से उत्कर्ष और दीपक डूबने लगे। मछुआरों ने दीपक को जाल में फंसाकर बाहर निकाल लिया, जबकि उत्कर्ष पानी में समा गया और लापता हो गया।
साथियों ने बताया कि वे लाल डिग्गी स्थित एक पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं और बिना घरवालों को बताए यहां आए थे। सभी स्कूल ड्रेस में थे और नदी किनारे उनका बैग पड़ा मिला। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। गैपुरा चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया है और खोजबीन जारी है।
इसी दिन दोपहर करीब दो बजे कोतवाली क्षेत्र के भाऊसिंह का पुरा गांव के अतरैला में मछली पकड़ने गए 22 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र संजय सिंह का पैर फिसलने से वह कर्णावती नदी में डूब गया। ग्रामीणों ने शव निकालकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों घटनाओं से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा