Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 12 अगस्त (हि.स.)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत गोल्डन की डिवीजन ने मंगलवार काे क्लेमेंट टाउन कैंट में तिरंगा रैली निकाली। रैली आर्टिलरी चौक से प्रारंभ हुई, जिसमें सेवारत सैन्य अधिकारी, जवान, उनके परिजन एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों के साथ रैली में भाग लेकर पूरे क्षेत्र में देशप्रेम और एकता का सशक्त संदेश दिया।
रैली का शुभारंभ गोल्डन की डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल नवीन महाजन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने 400 से अधिक उत्साही साइकिल सवारों को रवाना किया, जिनकी साइकिलें तिरंगे से सजी थीं। उनके साथ क्लेमेंट टाउन स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर पीजे प्रभाकरण, गोल्डन की गनर्स के कमांडर ब्रिगेडियर आरके सिंह, विभिन्न यूनिटों के कमांडिंग ऑफिसर्स तथा सैनिकों भी उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्र के प्रति गौरव, नागरिक जिम्मेदारी और सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना था। प्रतिभागियों को तिरंगे के महत्व और उससे जुड़ी राष्ट्रीय भावना—एकता, त्याग और संकल्प के बारे में जागरूक किया गया। इसके माध्यम से संदेश तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की आत्मा है और इसकी गरिमा की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है। रैली का समापन इस प्रेरणास्पद संकल्प के साथ हुआ कि 14 से 16 अगस्त 2025 के मध्य हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल