15 अगस्त को लेकर लखनऊ में तीन दिन बदला रहेगा यातायात मार्ग
लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त को लेकर तैयारियां जोरों पर है। परेड का रिहर्सल 13 अगस्त को होगा। इसके मद्देनजर 13 अगस्त से 14 अगस्त तक सुबह नाै बजे से दाेपहर दाे बजे तक विधानसभा के आसपास वाहनों का रास्ता बदला रहेगा औ
15 अगस्त को लेकर लखनऊ में तीन दिन बदला रहेगा यातायात मार्ग


लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त को लेकर तैयारियां जोरों पर है। परेड का रिहर्सल 13 अगस्त को होगा। इसके मद्देनजर 13 अगस्त से 14 अगस्त तक सुबह नाै बजे से दाेपहर दाे बजे तक विधानसभा के आसपास वाहनों का रास्ता बदला रहेगा और 15 अगस्त के दिन सुबह छह बजे से कार्यक्रम समापन तक लागू हाेगा।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मुख्य मार्च पास्ट और 13 अगस्त को मार्च पास्ट पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसको देखते हुए दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दौरान सिटी स्टेशन की ओर से आने वाला यातायात गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल/चारबत्ती चौराहा की ओर नही जा सकेगा। यह यातायात पुलिस आफिस, इन्दिरागॉधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। रेजीडेन्सी तिराहा (शहीद स्मारक) की ओर से आने वाला यातायात बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैण्ड चौराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात शहीद स्मारक, डालीगंज पुल से बांये चकबस्त चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगा। अमीनाबाद की ओर से आने वाला यातायात गुईन रोड चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात गुईन रोड चौराहा से बांये नजीराबाद, अमीनाबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

सीडीआरआई, टेलीफोन एक्सचेन्ज (स्वास्थ्य भवन) चौराहा से आने वाला यातायात चकबस्त चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात सीडीआरआई तिराहा से परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, मकबरा रोड़, बारादरी कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। कैण्ट रोड, बी.एन.रोड, लाटूश रोड की ओर से आने वाला यातायात कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस अड्डा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नजीराबाद रोड, लाटूश रोड, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

बलरामपुर ढाल (सीएमओ कार्यालय) चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात बलरामपुर हॉस्पिटल चौराहा या चकबस्त चौराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात शहीद स्मारक डालीगंज पुल, इक्का तांगा स्टैण्ड चौराहा, नदवा बंधा रोड़ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

इसी तरह क्लार्क अवध तिराहा से सीडीआरआई, शहीद स्मारक या स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग बस अड्डा चौराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु नदवा बंधा रोड़ या बारादरी, कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से कलेक्ट्रेट, टेलीफोन एक्सचेन्ज (स्वास्थ्य भवन) चौराहा से सी.डी.आर.आई. तिराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग अशोक लाट, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। चौक की ओर से आने वाला यातायात डालीगंज चौराहा से शहीद स्मारक तिराहा, सीडीआरआई तिराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला, संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कार्यालय, सिटी स्टेशन तिराहा या डालीगंज इक्का तांगा स्टैण्ड, नदवा बंधा रोड़, आईटी0 चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक