आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की चुनावी कार्य समीक्षा
नालंदा, 12 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में आज मंगलवार को कुंदन कुमार ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी व भारत सोनी पुलिस अधीक्षक , नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर सभी निर्व
कार्यक्रम की समीक्षा करते डीएम


नालंदा, 12 अगस्त (हि.स.)।

जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में आज मंगलवार को कुंदन कुमार ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी व भारत सोनी पुलिस अधीक्षक , नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों और नगर निकायों में फील्ड विजिट कर विशेष कैंपों की निगरानी करना अनिवार्य है, साथ ही विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत दस्तावेज अपलोडिंग कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को अनिवार्य बताते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अद्यतन एक अत्यंत गंभीर और प्राथमिकता वाला कार्य है, जिसकी नियमित समीक्षा और सघन निगरानी की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंडों और नगर निकायों में फील्ड विजिट कर विशेष कैंपों की निगरानी करें तथा प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में प्राप्त आवेदनों की समेकित रिपोर्ट प्रतिदिन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय।

आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के निमित्त महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु प्रपत्र 06 के माध्यम से मतदाता सूची से छूटी हुई महिलाओं के नाम जोड़ते हुए मतदाता सूची के लिंगानुपात में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित ईआरओ/एईआरओ को निर्देशित किया गया है। वहीं

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र के बीएलए के साथ मतदान केंद्रों पर बैठक करे और प्राप्त दावा / आपत्तियों की जानकारी साझा करें । ताकि बीएलए के माध्यम से भी व्यापक जन-जानकारी एवं सत्यापन सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने कहा कि पूरी तत्परता से कार्य करें ताकि सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल हो सकें । ऑनलाइन आवेदन के लिए वोटर पोर्टल का मतदाता उपयोग कर सकते हैं। मतदान केंद्रों पर एएमएफ कार्य जैसे पेयजल, बिजली, रैंप, फर्नीचर, शौचालय आदि की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों के आवासन स्थलों पर पेयजल, लाइटिंग, शौचालय आदि की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित किया जाएगा।

सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के मद्देनजर निरोधात्मक कार्यों में प्रगति लाने आदेश जारी किया गया है।इस अवसर पर नगर आयुक्त, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे