Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधान सभा में छह विधेयक पारित हुए। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने माल एवं सेवा कर और उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने निजी विश्वविद्यालय संशोधन संबंधित दो विधेयक पटल पर रखे। वहीं परिवहन मंत्री और पर्यटन मंत्री ने एक-एक विधेयक पेश किए।
ये विधेयक उस वक्त सदन के पटल पर रखे गए जब मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्य फतेहपुर विवादित स्थल की घटना को लेकर हंगामा कर रहे थे। इस दाैरान वेल जाकर सपा विधायक नारेबाजी कर रहे थे। इस शोरगुल के बीच विधान सभा में पेश हुए सभी छह विधेयक सरकार ने पास करा लिए।
वहीं उत्तर प्रदेश विधान सभा में मंगलवार को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की विभिन्न मुद्दों पर कई रिपोर्ट पेश की गयीं। इसमें उत्तर प्रदेश में खनन और अवैध खनन, केन्द्रीय सड़क निधि(सीआरएफ) के उपयोग पर प्रतिवेदन, सरयू नहर परियोजना पर प्रतिवेदन, सीएजी की वर्ष 2023-24 के लिए राज्य वित्त पर प्रतिवेदन पेश हुआ।
पारित हुए विधेयक
1-उत्तर प्रदेश माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 20252-उत्तर प्रदेश लोक अभिलेख विधेयक, 20253-उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक, 20254-उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 20255-उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 20256-उत्तर प्रदेश मोटर यान कराधान (संशोधन) विधेयक, 2025
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला