बिहार के पूर्णिया में बाढ को लेकर मचा हुआ है त्राहिमाम
पूर्णिया, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड में बाढ को लेकर बहुत से ऐसे क्षेत्र क्षेत्र हैं, जहां पीडितों में त्राहिमाम मचा हुआ है, स्थिति यह है कि लोगों को अभी तक प्रशासन शौचालय, आने-जाने के लिए एक नाव तक की व्यवस्था नहीं की
ड्रम के नाव पर पार करते लोग


पूर्णिया, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड में बाढ को लेकर बहुत से ऐसे क्षेत्र क्षेत्र हैं, जहां पीडितों में त्राहिमाम मचा हुआ है, स्थिति यह है कि लोगों को अभी तक प्रशासन शौचालय, आने-जाने के लिए एक नाव तक की व्यवस्था नहीं की गई है ।

खासकर महादलित टोलों में इसका पूरी तरह से अभाव बना हुआ है । इसी के तहत इस भीषण बाढ से मोहनपुर गांव का पश्चिम टोला बुरी तरह से प्रभावित है तथा इस टोले में रहनेवाले लोग बस भगवान भरोसे हैं । इस संबंध में पंचायत के सरपंच गौतम कुमार गुप्ता सहित ग्रामीण बताते हैं कि इस टोले में लगभग ढाई सौ परिवार रहते हैं तथा हर वर्ष बाढ के शिकार होते हैं । सभी बस भगवान के भरोसे ही दिन काटते हैं । यातायात बंद हो जाने से यहां के पीडित अपने-अपने घरों से खाली ड्राम का नाव बनाते हैं तथा आर-पार होते हैं । जबकि उनके सामने भोजन, शौचालय, स्वास्थ्य सेवा, मवेशी की सुरक्षा को लेकर कोई उपाय नहीं किये गए हैं ।

यद्यपि सरपंच ने बताया कि इस टोले की समस्या को लेकर उनके द्वारा एसडीओ अनुपम को खबर की गई थी । वे तुरंत यहां सीओ शिवानी सुरभि के साथ पहुंचे थे तथा उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे तत्काल उनके लिए शौचालय आदि की व्यवस्था करवा रहे हैं ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह