Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ की जिला इकाई जींद की ओर से गत आठ अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम सिविल सर्जन के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया था। इसमें एनएचएम कर्मचारियों के चार माह से बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने चरणबद्ध आंदोलन करने बारे चेतावनी दी गई थी। इसी के मद्देनजर मंगलवार को कर्मचारियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपने कार्य स्थल के कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदेश संगठन मंत्री स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा जितेंदर वत्स ने बताया कि जिले के सभी एनएचएम कर्मचारियों द्वारा कार्य का बहिष्कार किया गया है। आपातकालीन सेवाओं को छोड़ कर बाकी सभी कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थल पर धरना देकर बकाया वेतन को जारी करने की मांग उठाई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार एनएचएम कर्मचारियों के इस सांकेतिक आंदोलन को हलके में न ले तथा जल्द से जल्द एनएचएम कर्मचारियों के वेतन को जारी करवाए।
हरियाणा प्रदेश के एनएचएम कर्मचारी पहले भी अनुशासीत तरीके से लंबे-लंबे आंदोलन कर चुके हैं। उन्होने कहा कि एनएचएम कर्मचारी उनके साथ हो रहे आर्थिक एवं मानसिक शोषण के खिलाफ चुप नही बैठेंगें। इस चरणबद्ध आंदोलन की कड़ी में 14 अगस्त तक पूरे प्रदेश में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। यदि सरकार द्वारा वेतन जारी नहीं किया जाता है, तो जल्दी ही संघ की प्रदेश समिति की बैठक बुला कर आगमी आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। इस अवसर पर पिंकी, हरदीप मंजू, संध्या, ऊषा, जोगिंदर, रोहताश, पूनम, कुशलवीर, जयप्रकाश, मनजीत, राजेश, प्रमिला अनूप, मोहन, आशीष, अनीता, मुकेश, रीना, स्नेहलता, शैलेंद्र आदि सभी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा