एसएसबी के टूर ऑफ वाइब्रेंट विलेजर्स के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने दिल्ली रवाना
कोकराझार (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के टूर ऑफ वाइब्रेंट विलेजर्स के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इसी कड़ी में एसएसबी की 15वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थित वाइब्रेंट विल
15वीं वाहिनी एस. एस.बी. कार्यक्षेत्र से टूर ऑफ वाइब्रेंट विलेजर्स के मुख्य अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के लिए रवाना किया गया।


कोकराझार (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के टूर ऑफ वाइब्रेंट विलेजर्स के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

इसी कड़ी में एसएसबी की 15वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र में स्थित वाइब्रेंट विलेज डोंगसियापारा गांव के प्रमुख व्यक्ति दीपसन नार्जरी एवं उनकी धर्मपत्नी सुखुस्री बाला ब्रह्म, प्रधानमंत्री के विशेष अतिथि के तौर पर नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आज उत्साह के साथ रवाना हुए।

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम भारत सरकार की एक मह्त्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में विकास, देशभक्ति को बढावा देना और सीमावर्ती पिछड़े गांवों के लोगों को देश की प्रगति में शामिल करना हैं ।

15वीं वाहिनी के कमांडेंट सचिन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम प्रमुख व्यक्तियों को स्वतंत्रता दिवस में भाग लेने, देश के प्रति एकता और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा