Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अगस्त क्रांति की स्मृति में एक रैली निकालकर विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार का संदेश दिया और घंटाघर चौराहे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया।
स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख गौरव कुमार, गढ़वाल संभाग के सह संयोजक संतोष रावत, जिला सह संयोजक अजय अरोड़ा, महानगर संयोजक आशीष पोरवाल, प्रांत के पूर्णकालिक सुशील कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख गौरव ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री भी राष्ट्र की सच्ची सेवा है। वर्ष 1991 में अपनी स्थापना के बाद से ही स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी अपनाने के लिए जनता में जागरूकता पैदा कर रहा है। मंच का दृढ़ विश्वास है कि हमारा राष्ट्र स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के आधार पर ही समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि टैरिफ दीवारों और अन्यायपूर्ण गैर-टैरिफ बाधाओं का उपयोग करके वैश्विक निर्यात को अवरुद्ध किया जा रहा है। हमारे विनिर्माण को खत्म करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। ऐसे में स्वदेशी राष्ट्रीय हितों की रक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन हो सकता है।
उन्होंने कहा कि विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोग, और चीन, तुर्की व अन्य विरोधी देशों की वस्तुओं और सेवाओं का बहिष्कार करना होगा। विकास के विकेंद्रीकृत माडल के आधार पर स्थानीय स्तर पर रोजगार, आजीविका और लोगों के कल्याण को भी बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक स्वदेशी को अपनाना होगा। कार्यक्रम में मोहित कुमार, विक्रम विनीत पार्थ आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार