शहीद सैनिक विद्यालय 77वीं स्वतंत्रता दिवस फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचीं
नैनीताल, 12 अगस्त (हि.स.)। सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में द नैनीताल बैंक लिमिटेड के प्रायोजन में नगर के डीएसए मैदान में खेले जा रहे एचएन पांडे स्मृति स्वतंत्रता दिवस कप बाल फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को खेला गया। मुक
फुटबॉल प्रतियोगिता में गैंद के लिये भिड़ते खिलाड़ी।


नैनीताल, 12 अगस्त (हि.स.)। सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में द नैनीताल बैंक लिमिटेड के प्रायोजन में नगर के डीएसए मैदान में खेले जा रहे एचएन पांडे स्मृति स्वतंत्रता दिवस कप बाल फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला

सेमीफाइनल मंगलवार को खेला गया। मुकाबले में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय-ए ने लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 10-0 के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच में मध्यांतर तक सैनिक विद्यालय 7-0 की बढ़त बनाए हुए था। इसके बाद टीम ने तीन और गोल दागकर जीत के अंतर को और बढ़ा दिया। विजेता टीम के लिये दीपक ने पांच, केशव ने दो तथा निर्भय, पवन और दीक्षित ने एक-एक गोल किया।

बताया गया है कि प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल 13 अगस्त को सनवाल स्कूल और हरमन माइनर के बीच खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश के पहले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1947 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का आगामी 15 अगस्त 2025 को 77वां फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दो वर्ष कोविड के कारण प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो पाई थी। आज के मैच में बृजेश बिष्ट, भास्कर और चारु बिष्ट रेफरी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी