Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिवनी, 12 अगस्त(हि.स.)। भारत शासन के प्रोजेक्ट एलिफेंट द्वारा कोयंबतूर में मंगलवार को आयोजित समारोह में पेंच टाइगर रिजर्व के केशू वाल्के एवं सहादन लकड़ा को गज गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने हिस को बताया कि केशु सिंह वलके, सहायक महावत, पेंच टाइगर रिजर्व में 1991 से कार्यरत हैं, इन्होंने मोहन बहादुर हाथी को 1991 से 2006 तक प्रशिक्षित किया और ट्रैकिंग कार्य करते हुए बाघों और अन्य वन्यजीवों की निगरानी की। उन्होंने अन्य हाथी जैसे अंबिका और गणेशा को भी प्रशिक्षित किया, और बाघों की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में, वे गणेश हाथी को प्रशिक्षित कर रहे हैं और ट्रैकिंग कार्य कर रहे हैं।
इसी प्रकार, सहादान राम लकड़ा 1993 से सहायक महावत के रूप में पेंच टाइगर रिज़र्व में कार्य कर रहे हैं, उन्होंने 1995 से 2007 तक जंग बहादुर हाथी को प्रशिक्षित किया और हाथी के साथ ट्रैकिंग करते हुए बाघों और अन्य वन्यजीवों की निगरानी की। 2007 से अब तक, वे दामिनी हाथी को प्रशिक्षित कर रहे हैं। कई बाघ बचाव कार्यों में इन दोनों के द्वारा असाधारण साहस का प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने न केवल अपने हाथी को संभालने की क्षमता दिखाई है, बल्कि अपनी कौशल का उपयोग करके प्रबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने की क्षमता भी दिखाई है। यह भी महत्वपूर्ण है कि जिस तरह से वे अपने सौंपे गए हाथी की देखभाल सुनिश्चित करते हैं, वह अन्य महावतों के लिए एक उदाहरण है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया