Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.)। मरम्मत कार्य और कोना एक्सप्रेसवे के ‘एलिवेटेड कॉरिडोर’ निर्माण के कारण दूसरा हुगली पुल यानी विद्यासागर सेतु शनिवार रात नौ बजे से रविवार रात नौ बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान भारी मालवाहक वाहन भी पुल से नहीं गुजर सकेंगे। कोलकाता पुलिस ने इस संबंध में यातायात के वैकल्पिक इंतजामों की जानकारी दी है।
पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विद्यासागर सेतु बंद रहने के दौरान छोटे वाहनों को हावड़ा ब्रिज से होकर भेजा जाएगा। वहीं, माल ढोने वाले भारी वाहनों की आवाजाही के लिए निवेदिता सेतु और बी.टी. रोड का इस्तेमाल किया जाएगा।
लालबाजार सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय मरम्मत कार्य को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए लिया गया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि यातायात जाम और परेशानी से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर