Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 12 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम व गरिमा पूर्ण रूप से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। समारोह के लिए अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को प्रात: नौ बजे पुलिस लाइन मैदान में होगा।
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां समय रहते पूरी करें। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इसी के अनुरूप हमें इसे मनाना है। समारोह में पुलिस विभाग के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति व विभिन्न लोक संस्कृतियों को परिभाषित करते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होंगी। इस अवसर पर एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, जींद एसडीएम सत्यवान सिंह मान, नगराधीश मोनिका रानी, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा