इंदौरः जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सैनिक सम्मेलन एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
- सम्मेलन में दानदाताओं को किया गया सम्मानित इंदौर, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में मंगलवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का भी
दानदाताओं को किया गया सम्मानित


- सम्मेलन में दानदाताओं को किया गया सम्मानित

इंदौर, 12 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में मंगलवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर में विशिष्ट अतिथि प्रथम श्रेणी न्यायाधीश, जिला विधिक प्राधिकरण इन्दौर के सचिव शिवराज सिंह गवली द्वारा सम्बोधित किया गया। उन्होंने पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के लिये राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रारम्भ की गई 'वीर परिवार सहायता योजना 2025' के बारे विस्तृत कानूनी जानकारी दी। साथ ही पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार को हर सम्भव सहायता देने का भरोसा दिलाया।

सैनिक सम्मेलन में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2023-24 में एक लाख से अधिक की धनराशि देने वाले दानदाताओं वल्लभ भाई पटेल, पटेल मोटर्स इन्दौर एवं प्रकाश चन्द्र पुरोहीत, सचिव म.प्र. विक्रय कर तृतीय वर्ग (कार्यकारी) गृह निर्माण सह. संस्था, इन्दौर का सम्मान किया गया। अंत में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर नगेश चन्द्र मालवीय (से.नि.) ने विशिष्ट अतिथि, दानदाताओं एवं सम्मेलन में आये सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों का आभार प्रकट किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर