एसआईआर और कथित वोट चोरी के विरोध में एनएसयूआई का प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया
नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने जंतर-मंतर तक ''हल्ला बोल मार्च'' निकालने की को
कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग एनएसयूआई  विरोध प्रदर्शन करते हुए


नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की छात्र विंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने जंतर-मंतर तक 'हल्ला बोल मार्च' निकालने की कोशिश की। एनएसयूआई मुख्यालय से निकाले गए इस मार्च में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के साथ सैकड़ों छात्र शामिल हुए। हालांकि पुलिस ने इस मार्च को ज्यादा देर तक चलने नहीं दिया और तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान वरुण चौधरी ने चुनाव आयोग पर कथित वोटचोरी में खुलकर मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूरा नाम ‘इलेक्शन्स कम्प्रोमाइज्ड’ हो गया है। चुनाव आयोग को विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मांग मानते हुए तुरंत निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव बहाल करने चाहिए।

उन्होंने चुनाव आयोग पर सच छुपाने, संविधान को कमजोर करने और जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट से डिजिटल मतदाता सूची क्यों हटा दी गई? वह डिजिटल वोटर रोल क्यों नहीं साझा कर सकता? हम उन्हें याद दिलाना चाहते हैं कि उनकी जवाबदेही जनता के प्रति है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो एनएसयूआई देशव्यापी आंदोलन करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी