Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 12 अगस्त (हि.स.)।रोटरी क्लब कनखल द्वारा डीएवी स्कूल जगजीतपुर में रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड मेंटल हेल्थ एवं एकेडमिक अचीवमेंट अवार्ड कैरियर का आयोजन किया गयाा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बौद्धिक क्षमता मजबूत करने के लिए परामर्श देते हुए चिकित्सक एसके सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को बौद्धिक रूप से मजबूत होना चाहिए और आसपास घटित हो रही घटनाओं पर विचार करना चाहिए।
शिक्षा से ही बौद्धिक क्षमताओं का विस्तार होता है। इसके लिए मानसिक स्वास्थ्य जरूरी है। अध्यापक और अभिभावक छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से बेहतर बनने के लिए उचित खानपान जरूरी है। जंक फूड से दूर रहेे और स्वस्थ आहार लें। रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरपाल सिंह व सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कैरियर को लेकर मन में किसी भी प्रकार का तनाव नहीं रखना चाहिए। निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करें। कार्यक्रम में चेयरमैन डा.विशाल गर्ग ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्र-छात्राओं को अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। तनाव को पीछे छोड़ते हुए लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें। किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने अध्यापकों और अभिभावकों से राय लें। आज की गयी कड़ी मेहनत भविष्य को सुंदर बनाती है।
डा.विशाल गर्ग ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद पर भी फोकस करें। डीएवी के प्रिंसीपल मनोज कपिल ने कहा कि शिक्षा ही चरित्र निर्माण करती है और अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कड़ी मेहनत और एकाग्रता से किसी भी मुकाम का प्राप्त किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला