Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले की राणा ग्रुप की दो चीनी मिलों पर किसानों का लगभग 63 करोड़ रुपये बकाया है। नोटिस जारी होने के बावजूद दोनों मिल प्रबंधन बकाया धन नहीं दे रहे हैं।
गन्ना विभाग के अनुसार राणा ग्रुप की बिलारी स्थित चीनी मिल पर 44.56 करोड़ और बेलवाड़ा स्थित चीनी मिल पर 18.57 करोड़ रुपये किसानों का बकाया है। इस मामले में भाकियू टिकैत सहित अन्य किसान संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिकायत की है। किसान संगठनों ने प्रशासन से जल्द किसानों के गन्ना का बकाया भुगतान कराने की मांग की है। डीएम अनुज सिंह ने मंगलवार को इस मामले में जिला गन्ना अधिकारी काे सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं जिला गन्ना अधिकारी राम किशन ने मंगलवार को बताया कि दोनों मिलों को भुगतान के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया है लेकिन कोई सफलता नहीं मिल रही है। जिले की अन्य दो चीनी मिलें रानीनांगल और अगवानपुर चीनी मिलें किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान कर चुकी हैं। इस मामले में शासन को भी जानकारी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल