राजभवन असम और आर्य प्रतिभा विकास संस्थान के बीच एमओयू, यूपीएससी अभ्यर्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग
गुवाहाटी, 12 अगस्त (हि.स.)। राजभवन, असम ने मंगलवार को आर्य प्रतिभा विकास संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत राज्य के 10 प्रतिभाशाली यूपीएससी अभ्यर्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। यह समझौता राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आ
Image related to the Raj Bhavan Assam signs MoU with Arya Pratibha Vikas Sansthan to support UPSC aspirants.


गुवाहाटी, 12 अगस्त (हि.स.)। राजभवन, असम ने मंगलवार को आर्य प्रतिभा विकास संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत राज्य के 10 प्रतिभाशाली यूपीएससी अभ्यर्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। यह समझौता राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की उपस्थिति में राजभवन में संपन्न हुआ।

इस पहल के तहत चयनित अभ्यर्थियों को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित सिविल सेवा संस्थानों में प्रशिक्षण मिलेगा। आर्य प्रतिभा विकास संस्थान, अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ का एक अंग है, जिसे आर्य समाज द्वारा सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए संचालित किया जाता है।

यह सहयोग ‘राज्यपाल असम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’ का हिस्सा है, जिसे राज्यपाल आचार्य ने 17 सितम्बर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू किया था, ताकि असम के सिविल सेवा अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन और सहायता मिल सके।

एमओयू पर राज्यपाल सचिवालय के संयुक्त सचिव बिदित दास और अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ के उपाध्यक्ष विनय आर्य ने हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी ‘राज्यपाल असम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना 2025’ के क्रियान्वयन में सहायक होगी, जिससे प्रदेश के भावी सिविल सेवकों को लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश